छपरा : जिले में छह नए कोरोना वायरस पोजेटिव मरीज को पाए गए. इसके साथ ही जिले में पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 281 हो गई है. अब तक छह लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि 193 व्यक्ति स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. पॉजिटिव पाए गए सभी नए मरीज सरकारी कर्मचारी हैं और सारण जिला मुख्यालय में कार्यरत हैं. जिले में सरकारी कर्मचारियों के पॉजिटिव पाए जाने का सिलसिला बढ़ गया है. एक दिन पहले भी पांच लोगों को पॉजिटिव पाया गया था, जिसमें सिविल कोर्ट के एक कर्मचारी तथा तीन अन्य सरकारी कर्मचारी पॉजिटिव पाए गए थे.
जिले के पांच पुलिसकर्मी भी अब तक पॉजिटिव पाए जा चुके हैं. आइसोलेशन वार्ड में भर्ती पॉजिटिव मरीजों की संख्या 65 है. जिन सरकारी कार्यालयों में सरकारी कर्मियों को पॉजिटिव पाया गया है. उन कार्यालयों को बंद करने तथा सैनिटाइजेशन करने का आदेश दे दिया गया है. व्यवहार न्यायालय को हाई कोर्ट के निर्देश के आलोक में तीन दिनों के लिए बंद कर दिया गया है तथा वर्चुअल कोर्ट का संचालन किया जा रहा है. सरकारी कर्मचारियों के कोरोना वायरस के संक्रमण का पॉजिटिव पाए जाने के बाद उनके संपर्क में आने वाले कर्मचारियों तथा पदाधिकारियों की जांच कराने का आदेश दिया गया है. उनके संपर्क में आने वाले कर्मचारियों तथा पदाधिकारियों को चिन्हित किया जा रहा है. साथ ही उनके परिजनों का भी सैंपल कलेक्शन कर जांच कराया जाएगा.
बताते चलें कि शहर के नगरपालिका चौक स्थित एक होटल में भी एक व्यक्ति को पॉजिटिव पाया गया था. शहर में कई मुहल्लों में पॉजिटिव मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. अबतक शहर के मौना मुहल्ला, हुस्सै छपरा, रूपगंज, कटहरी बाग, बड़ा तेलपा, उमा नगर, प्रभुनाथ नगर, जगदंबा रोड, दहियावां टोला, पूर्वी दहियावां, हनुमान नगर, महिमा नगर, अजायबगंज, नवीगंज, मासूमगंज, श्यामचक, भगवान बाजार और रेलवे कॉलोनी में कोरोना वायरस के संक्रमण के पॉजिटिव व्यक्ति पाए जा चुके हैं. सबसे अधिक जगदंबा रोड, अजायब गंज, हनुमान नगर और गुदरी बाजार में पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं.
राकेश कुमार सिंह की रिपोर्ट