द एजडी न्यूज डेस्क : देश के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की आज ही के दिन साल 1991 में एक आत्मघाती हमले में हत्या कर दी गई थी. 21 मई का दिन इतिहास में एक दर्दनाक घटना के लिए याद किया जाता है. पूर्व प्रधानमंत्री की 29वीं पुण्यतिथि पर पीएम मोदी ने याद करते हुए एक ट्वीट किया है. उन्होंने राजीव गांधी को श्रद्धांजलि देते हुए अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा कि पुण्यतिथि पर पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को श्रद्धांजलि.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गुरुवार को 29वीं पुण्यतिथि पर अपने पिता और पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि उन्हें सच्चे देशभक्त का बेटा होने पर गर्व है. राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा- मुझे एक सच्चे देशभक्त, उदार और उदार पिता का पुत्र होने पर गर्व है. प्रधानमंत्री के रूप में, राजीव जी ने भारत को प्रगति के पथ पर आगे बढ़ाया. उन्होंने अपनी दूरदृष्टि से देश को सशक्त बनाने के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाए. आज, उनकी पुण्यतिथि पर, मैं उन्हें स्नेह और आभार के साथ सलाम करता हूं.
कांग्रेस ने सोशल मीडिया पर #ThankYouRajivGandhi कैंपेन शुरू किया है. कांग्रेस ने ट्विटर अकाउंट पर लिखा कि राजीव गांधी – वह व्यक्ति जिसने एक युवा भारत की नब्ज को महसूस किया और हमें एक उज्जवल भविष्य की ओर अग्रसर किया. वह आदमी जो युवा और बूढ़े की जरूरतों को समझता था और एक और सभी से प्यार करता था.
वहीं रांची के सीएम हेमंत सोरेन ने भी ट्वीट कर पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की है. उन्होंने कहा कि झारखंडवासियों और झामुमो परिवार के प्रत्येक कार्यकर्ता के दिलों में बसने वाले झारखंड आंदोलन के वीर सपूत, मेरे प्रिय दादा दुर्गा सोरेन जी की पुण्यतिथि पर शत-शत नमन.
बिहार में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने ट्वीट के जरिए कहा कि भारत के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व. राजीव गांधी जी की पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि.