द एचडी न्यूज डेस्क : राजधानी पटना में बारिश के बाद हुए जलजमाव ने शहर की पोल खोलकर रख दी है. शनिवार की दोपहर करीब दो घंटे की झमाझम बारिश में ही गली-मोहल्ले तो छोडिए वीवीआईपी इलाके तक डूब गए. बड़ी-बड़ी बात करने वाले कई मंत्रियों का आवास जलमग्न हो गया.
हालांकि, राहत की बात यह है कि कई इलाकों से जल्दी पानी निकल गया. बाकी इलाकों से तेजी से पानी निकल रहा है. राजेंद्रनगर व कंकड़बाग में लोगों के घरों में पानी घुस गया. सड़कों पर दो फीट से अधिक पानी जमा था. बाइपास की दानों तरफ के मोहल्लों की हालत तो पहले से ही बदतर थी.
राजेंद्रनगर रोड नंबर एक व दो, मैकडोवेल गोलंबर, कदमकुआं, कांग्रेस मैदान, लोहानीपुर, बारी पथ, सीडीए बिल्डिंग के आसपास, चिरैयाटांड़ पुल के नीचे और चिरैयाटांड़ दुर्गा मंदिर के पास से कॉलोनी मोड़ तक सड़क पर एक से दो फीट तक पानी जमा हो गया. वहीं, कंकड़बाग के एलआईजी, एमआईजी, रेंटल फ्लैट, अशोक नगर और लोहिया नगर में घरों तक पानी पहुंच गया. जितने भी निचले इलाके हैं सभी में जल-जमाव के कारण लोगों को आने-जाने में मुश्किल हो रही है. राजवंशी नगर और पटेल नगर समेत इससे सटे कई इलाकों में पानी भर चुका है.