कटिहार: शुक्रवार को कटिहार पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। दरअसल कई लूट कांड जैसी घटना में शामिल पांच अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बता दें कि 26 जून को भारत फाइनेंस कंपनी के कर्मी से मुफस्सिल थाना क्षेत्र में दो अज्ञात अपराधियों के द्वारा ₹62000 तथा बैग में रखा टैब एवं अन्य कागजात छीन लिए गए थे। इस संदर्भ में मुफस्सिल थाना कांड संख्या 153/20 धारा 392 के तहत के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई और पुलिस ने अनुसंधान शुरू की। वहीं 10 जुलाई को दंडखोरा थाना क्षेत्र में भारत फाइनेंस कंपनी के एजेंट के बाइक से डिक्की तोड़कर ₹22000 एवं मोबाइल बैग निकाल लिया गया था जिसे पुलिस ने कांड संख्या 68/20 के तहत केस दर्ज किया था इसके अलावा 14 जुलाई को अज्ञात अपराधियों के द्वारा हरियाणा से मजदूर को लेकर हाय बस कर्मियों को मारपीट कर मोबाइल एवं ₹17000 छीन लेने के आरोप में दंड खोरा थाना कांड संख्या 70/20 धारा 341/ 323/379 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई थी।
इस लूट कांड की घटना के बाद पुलिस ने अनुसंधान शुरू की और अनुसंधान के क्रम में एक संदिग्ध व्यक्ति कमलेश कुमार मंडल को गिरफ्तार किया गया तथा पूछताछ के क्रम में मुफस्सिल थाना कांड संख्या 153/20 में तथा दंडखोरा थाना कांड संख्या 68/20 एवं 70/20 में अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए अन्य सहयोगी अमर कुमार मंडल, गुलाब कुमार मंडल, पवन मंडल, कमलेश उर्फ मनोज मंडल, शेखर कुमार मंडल, मिथिलेश कुमार मंडल का नाम सामने आया। जिसमें छापेमारी कर 5 अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार किया तथा उनके पास से लूट में प्रयुक्त अपाची मोटरसाइकिल, एक देसी कट्टा, गोली तथा दो आधार कार्ड बरामद किया गया।
सोनू चौधरी की रिपोर्ट