PATNA:पटना के फुलवारी शरीफ में लैंड ब्रोकर मंटू शर्मा हत्याकांड का पुलिस ने एक और खुलासा किया है। पुलिस ने इस हत्याकांड से जुड़े मुंख्य अभियुक्त शेष नाथ समेत आठ अपराधी को दबोचा है। पुलिस ने उनके पास से पिस्तौल एवं गोली बरामद किया है।वहीं एसएसपी ने बताया की गिरफ्तारी के बाद न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.
पटना के SSP मानवजीत सिंह ढिल्लों बताया की पकड़े गये सभी लोगो का आपराधिक रिकॉर्ड पहले से है। आपको बता दें की अपराधियों ने मंटू शर्मा उनके पिता सुधीर कुमार और उनके छोटे भाई को गोलियों से भून डाला था। इलाज के क्रम में मंटू शर्मा एवं उनके पिता की मौत हो गई थी। पुलिस ने मामले की सीसीटीवी फुटेज निकालकर छानबीन की तो कई चौंकाने वाली बातें सामने आई।लेकिन लगातार छापेमारी के बाद आरोपी गिफ्तार हो चुके है।
पटना से अजय कुमार की रिपोर्ट