PATNA : कुढ़नी में आज करीब 2 बजे तक रिजल्ट की घोषणा कर दी जाएगी. इससे पहले जदयू उम्मीदवार मनोज कुशवाहा भोले बाबा के शरण में पहुंच गए हैं. मंदिर में मनोज कुशवाहा ने पूजा-पाठ किया और भोले बाबा से आशीर्वाद लिया. बता दें कि, सुबह से वोटों की गिनती जारी है. इस वक्त बीजेपी और जदयू उम्मीदवार के बीच कांटे की टक्कर चल रही है.
फिलहाल, पांचवें राउंड की वोटिंग हो गई है और पांचवें राउंड में जादू के प्रत्याशी लीड कर रहे हैं. इससे पहले बीजेपी प्रत्याशी केदार गुप्ता लीड कर रहे थे. हालांकि, अभी और भी राउंड की गिनती बाकी है. यह मुकाबला दिन ढलने के साथ और भी दिलचस्प होता जा रहा है. देखने वाली बात होगी कि आखिर कार किसके सर ताज सजेगा.
पटना से विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट