PATNA : महागठबंधन की संयुक्त प्रेस वार्ता जदयू प्रदेश कार्यालय के कर्पूरी सभागार में की जा रही है. जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह, राजद के वरिष्ठ नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा, माले के नेता समेत अन्य कई दिग्गज मौजूद थे. बता दें कि, कुढ़नी उपचुनाव के लिए पूर्व मंत्री मनोज कुशवाहा को उम्मीदवार बनाया गया है. वहीं, अब कुढ़नी उपचुनाव को लेकर सियासत शुरू हो गई है.
वहीं, प्रेस वार्ता के दौरान अब्दुल बारी सिद्दीकी ने कहा कि, कुढ़नी विधानसभा में उपचुनाव में होना है. अनिल सहनी मुजफ्फरपुर के कुढ़नी से राजद के विधायक थे. मुख्यमंत्री के आग्रह पर राजद ने सीट छोड़ने का निर्णय लिया। अब जदयू के उम्मीदवार कुढ़नी से चुनाव लड़ेंगे। साथ ही कहा कि, महागठबंधन ये संदेश देना चाहती है कि हमलोग अपने साथी के लिए त्याग कर सकते हैं.
जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने कहा कि, बिना मन में किसी भेद के गठबंधन धर्म को आगे बढ़ाने के लिए राजद ने ये त्याग किया है. इस त्याग के लिए राजद सुप्रीमो और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव का धन्यवाद। गठबंधन की अनूठी मिसाल पेश की गई है. उपचुनाव में कहीं कोई मुकाबला नहीं है सिर्फ और सिर्फ महागठबंधन है। बीजेपी तो उपचुनावों में कही नहीं हैं. वहीं, चिराग पासवान को लेकर कहा कि कुढ़नी उपचुनाव में चिराग फैक्टर भी काम नहीं आएगा।
पटना से विशाल भरद्वाज की रिपोर्ट