द एचडी न्यूज डेस्क : हम प्रमुख व पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने बड़ा बयान दे दिया है. मांझी ने ट्वीट के जरिए राजद पर भी हमला किया है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि राजनीति में गठबंधन धर्म को निभाना अगर सीखना है तो सीएम नीतीश कुमार से सीखा जा सकता है. गठबंधन में शामिल दल के आंतरिक विरोध और साज़िशों के बावजूद भी उनका सहयोग करना नीतीश जी को राजनैतिक तौर पर और महान बनाता है. नीतीश कुमार के जज़्बे को जीतन राम मांझी का सलाम.
जीतन राम मांझी ने अगले ट्वीट में राजद पर जमकर निशान साधा है. उन्होंने लिखा है कि तेजस्वी यादव आप बिहार के भविष्य हैं आपको अनर्गल बयान से बचना चाहिए. जब आप अपने दल के राजनैतिक कार्यक्रम खरवास के बाद आरंभ कर रहें हैं तो मंत्रिपरिषद का विस्तार पर इतना क्यों उतावले हो रहें हैं? सही वक्त पर सबकुछ हो जाएगा बस आप पॉज़िटिव राजनीति किजिए.