PATNA : लालू यादव को अपना किडनी देने वाली बेटी रोहिणी आचार्य इन दिनों लगातार सुर्खियों में बनी हुई है. रोहिणी आचार्य की पूरे बिहार में जमकर तारीफ हो रही है. तमाम दिग्गज नेता के अलावे आम लोग भी रोहिणी आचार्य की सराहना करने से थक नहीं रहे हैं. इसी क्रम में अब जीतन राम मांझी की बहू दीपा संतोष मांझी ने रोहिणी आचार्य की जमकर तारीफ की है.
दरअसल, दीपा मांझी ने ट्विटर के जरिये ट्वीट कर लिखा कि, ‘बहन रोहिणी आचार्य आज मैं प्रण लेतीं हूं कि तुम्हारे उपर कभी कोई टिप्पणी नहीं करूंगी। आज तुमने भारतीय बेटियों का सर गर्व से उंचा किया है वह इतिहास में हमेशा याद रखा जाएगा। मैं बस इतना ही कहूंगी जल्द स्वस्थ हो जाओ वीर सूरमा अस्पताल के बेड पर अच्छे नहीं लगतें।’
बता दें कि, रोहिणी आचार्य और दीपा संतोष मांझी के बीच खूब नोंकझोंक हो चुकी है. ट्विटर के जरिये कभी दीपा संतोष मांझी ने रोहिणी आचार्य को खूब खरी-खोटी सुनाई थी और आज परिस्थिति बिलकुल उलट है. अब दीपा संतोष मांझी रोहिणी आचार्य की जमकर तारीफ कर रही हैं. इतना ही नहीं आगे से कभी भी रोहिणी आचार्य पर टिपण्णी नहीं करने का प्रण भी ले लिया है.
पटना से कुमार गौतम की रिपोर्ट