द एचडी न्यूज डेस्क : कोआर्डिनेशन कमेटी बनाए जाने की मांग कर रहे पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी को बड़ा झटका लगा है. आरजेडी द्वारा कोआर्डिनेशन कमेटी की मांग के खारिज हो जाने के बाद हम पार्टी ने कोर ग्रुप की बैठक बुलाई गयी है. इस बात की जानकारी हम के प्रवक्ता दानिश रिजवान ने दी है.
दानिश ने कहा कि को-आर्डिनेंशन कमिटी का अल्टिमेटम ख़त्म होने के बाद यह महत्वपूर्ण बैठक है, जिसमें बड़े फैसले लिए जा सकते हैं. हालांकि सूत्र यह बता रहे हैं कि हम पार्टी के मुखिया जीतन राम मांझी गठबंधन से अलग हो सकते हैं.
महागठबंधन के अंदर खाने से मिली जानकारी के मुताबिक आरजेडी ने जीतनराम मांझी के साथ-साथ कांग्रेस की इस मांग को भी खारिज कर दिया है कि महागठबंधन में सीट बंटवारे के लिए कोआर्डिनेशन कमेटी का गठन किया जाए. जीतन राम मांझी को आरजेडी ने जिस तरह साइडलाइन किया है, उसके बाद अब उनके सामने मजबूरी में कोई बड़ा फैसला लेने का विकल्प ही बचा हुआ है.
आपको बता दें कि इसके पहले जीतन राम मांझी ने 26 जून को अपनी पार्टी के नेताओं के साथ बैठक की थी. इस बैठक में मांझी महागठबंधन को लेकर हर फैसले के लिए अधिकृत कर दिए गए थे. बावजूद इसके अब मांझी ने कोर ग्रुप की बैठक बुलाई है.