द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने तीसरे चरण के प्रचार अंतिम दिन बड़ा ऐलान कर दिया है. उन्होंने कहा है कि बिहार में एक बार फिर मुख्यमंत्री के नेतृत्व में सरकार बनने जा रही है. साथ में उन्होंने यह भी कहा कि उनके नेतृत्व में ही बिहार में विकास संभव है. मांझी ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा है.
वहीं, मांझी ने एनआरसी पर कहा कि किसी को बिहार से बाहर नहीं किया जाएगा. भारत माता की जय क्यों ना बोलें ? भारत में हर जन्मे व्यक्ति को भारत माता की जय बोलना क्या गलत है? दरअसल, यह कहकर मांझी विपक्ष पर हमला साध रहे थे. उन्होंने यह भी कहा कि विपक्ष को मिर्ची लगती है क्या? विपक्ष पाकिस्तान और चीन की जय करवाना चाहता हैं.
तीसरे चरण का चुनाव सात नवंबर को है. इसको लेकर मांझी ने मतदाताओं से अपील किया है कि हुल्लड़ बाज और शरारती तत्वों को सत्ता में आने से रोकें. जिस प्रकार से 1990 से लेकर 2005 तक बिहार में जंगलराज था, उसे बिहार में फिर आने से रोकने की जिम्मेदारी आपकी है. आप विकास के मुद्दे पर एनडीए को वोट करें. अंत में उन्होंने चुनाव आयोग को शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए धन्यवाद किया है.
उपेंद्र कुमार की रिपोर्ट