पटना : बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान गुरुवार को सदन में राज्यपाल फागू चौहान का अभिभाषण हुआ. इस दौरान विपक्षी दलों ने खूब नारेबाजी की. हालात ऐसे रहे कि राज्यपाल को शोर-शराबे के बीच ही अपना अभिभाषण पूरा करना पड़ा.
दरअसल, राज्यपाल फागू चौहान ने अभिभाषण की शुरुआत की दो लाइन ही पढ़ी और विपक्ष का हंगामा शुरू हो गया. इस दौरान राजद समेत तमाम विपक्षी दल सरकार की नीतियों को लेकर नारेबाजी करते रहे. वह इस मामले पर जीतन राम मांझी ने कहा कि जो भी सदन में हुआ वह गलत हुआ विपक्ष को ऐसे हंगामा नहीं करना चाहिए था. मांझी ने कहा कि राज्यपाल फागू चौहान का अभिभाषण बेशक संक्षेप में था लेकिन अच्छा था.
संजय कुमार की रिपोर्ट