PATNA: हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (से) के संस्थापक संरक्षक बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने अभी अभी बिहार के महामहिम राज्यपाल से मुलाकात की है। राष्ट्रीय प्रधान महासचिव प्रवक्ता डॉ दानिश रिजवान ने बताया कि ”हमारी पार्टी के संस्थापक संरक्षक बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने जन कल्याणकारी मुद्दों को लेकर बिहार के महामहिम राज्यपाल से राजभवन जाकर मुलाकात की।”
“मांझी ने महामहिम राज्यपाल महोदय से सरकारी जमीन पर अतिक्रमण के नाम पर बिना वैकल्पिक व्यवस्था किये अनुसूचित जाति/अनु० जनजाति, अति पिछड़ा, पिछड़ा, अल्पसंख्यक परिवार एवं अन्य गरीब लोगों के घर को उजाड़ कर बेघर किया जा रहा है।”
दानिश ने बताया कि मगध यूनिवर्सिटी बोधगया के छात्र-छात्राएं आंदोलनरत हैं, छात्रों के भविष्य को देखते हुए मांझी ने राज्यपाल महोदय को अवगत कराया है। मगध यूनिवर्सिटी बोधगया में ना तो समय पर परीक्षा होता है, ना ही समय पर उसका परिणाम घोषित होता है।
इतना ही नहीं मगध विश्वविद्यालय की तरफ से न ही समय पर छात्रों को मूल प्रमाण पत्र (डिग्री) दिया जाता है। जिससे छात्रों का भविष्य अंधकारमय होता जा रहा है। मगध विश्विद्यालय बोधगया में व्याप्त समस्याओं को निराकरण करने के साथ महामहिम राज्यपाल से जीतन राम मांझी की करीब 45 मिनट की मुलाकात में अन्य मुद्दों पर भी चर्चा हुई।
पटना से कुमार गौतम की रिपोर्ट