द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार में अब नई सरकार बनने की तैयारी शुरू हो गई है. नीतीश कुमार दिवाली के बाद मुख्यमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं, इससे पहले तैयारियां जारी हैं और बैठकों का दौर शुरू हो गया है. एक तरफ एनडीए के खेमे में जीत का जश्न है तो दूसरी ओर महागठबंधन में अब मंथन शुरू हो गया है. तेजस्वी यादव गुरुवार को महागठबंधन के नेताओं के साथ हार पर मंथन करेंगे.
नीतीश से मिलने पहुंचे जीतन राम मांझी
बिहार में अब सरकार गठन पर मंथन शुरू हो गया है. HAM पार्टी के जीतन राम मांझी गुरुवार सुबह नीतीश कुमार से मुलाकात करने पहुंचे. इस दौरान उनके साथ पार्टी के नए विधायक भी मौजूद रहे. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज जदयू दफ्तर भी जाएंगे और नए विधायकों से मुलाकात करेंगे. नीतीश करीब शाम चार बजे जदयू दफ्तर पहुंचेंगे.

संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट