बॉलीवुड अभिनेत्री मनीषा कोइराला ने नेपाल की सरकार के नया नक्शा जारी करने को खुलकर समर्थन दिया है. नेपाल की संसद ने इसी महीने नया नक्शा जारी किया था जिसमें भारत के तीन इलाकों कालापानी, लिपुलेख और लिम्पियाधुरा को भी शामिल किया गया था. नेपाल इन इलाकों पर अपना दावा पेश करता रहा है. मई महीने में भारत के लिपुलेख में सड़क निर्माण को लेकर नेपाल ने आपत्ति जताई थी. भारत ने कहा था कि सड़क का निर्माण भारतीय भू-भाग में ही हुआ है और वह सीमा विवाद को कूटनीतिक वार्ता के जरिए सुलझाने के लिए तैयार है. इसी बीच, नेपाल ने भारत की आपत्तियों की अनदेखी करते हुए नया नक्शा जारी कर दिया.