द एचडी न्यूज डेस्क : राजधानी पटना में राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (रालोसपा) ने आज प्रेसवार्ता किया. पार्टी प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने आज अपना घोषणापत्र जारी किया. उपेंद्र कुशवाहा के अलावा कई और बड़े नेता मंच पर मौजूद रहे. कुशवाहा ने घोषणापत्र जारी करते हुए कहा कि अगर चाहिए रोजी-रोटी और रोजगार, तो अबकीबार, शिक्षा वाली सरकार.
उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि गरीबों के लिए आज भी सरकारी स्कूल और यूनिवर्सिटी ही सहारा है. पर जब तक इसमें सुधार नहीं होगा, तबतक गरीब का बच्चा इंजीनियर और डॉक्टर नहीं बन पाएगा. कुशवाहा ने शिक्षा सुधार के लिए 25 वचनों की सूची जारी की. नवोदय विद्यालय की तर्ज पर हर जिले में स्कूल की स्थापना करेंगे. जिसमें बच्चों को पढ़ने, रहने, खाने की मुफ्त आवासीय सुविधा दी जाएगी. स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी की स्थापना की जाएगी.

उन्होंने आगे कहा कि शहर में वार्ड क्लिनिक और गांवों में हर 2000 की आबादी पर एक गांव क्लिनिक की स्थापना करेंगे. मनरेगा की तरह स्वामी सहजानंद सरस्वती कृषि रोजगार योजना चलाएगा. सुधा के मॉडल पर सब्जी, फल और दूध उत्पादक किसानों की कॉपरेटिव बनाकर लाभकारी मूलि पर खरीद सुनिश्चित करेंगे.
रालोसपा प्रमुख ने कहा कि बिहार में जनसंख्या के अनुपात में पुलिस बल की नियुक्ति करेंगे. प्रथम विधानसभा क्षेत्र में भारत सरकार को भारतीय ज्यूशियल सर्विस की स्थापना के लिए प्रस्ताव पास कर भेजेंगे. दलित उत्पीड़न और महिला उत्पीड़न के केसों की सुनवाई के लिए अलग व्यवस्था करेंगे. युवा आयोग का गठन करेंगे. आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका, आशा बहनों एवं मिड-डे-मील के रसोइयों के मानदय को बढ़ाकर सम्मानजनक स्तर तक लाएंगे. सम्राट अशोक, चंदगुप्त मौर्य और आचार्य चाणक्य की प्रतिमा पटना के मुख्य स्थान पर लगाएंगे. पटना का नाम बदलकर पाटलिपुत्र करेंगे. कोसी के बाढ़ के स्थायी समाधान की दशा में कदम उठाएंगे.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट