बेगूसराय : मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम का जन्मोत्सव रामनवमी के रूप में गुरुवार को बेगूसराय में बड़ी ही सादगी और शांति के साथ मनाया गया. इस मौके पर सभी मंदिरों, ठाकुरबाड़ी में ध्वजारोहण किया गया और लोगों ने भगवान हनुमान और राम की पूजा की. लॉकडाउन के कारण कहीं कोई सामूहिक कार्यक्रम आयोजित नहीं किया गया बावजूद इसके राम भक्तों के उत्साह में कोई कमी नहीं दिखी.

बेगूसराय के लोगों ने अपने अपने घरों में ध्वजारोहण कर प्रभू का आशीर्वाद लिया. इस दौरान लोग भगवान राम और हनुमान से कोरोना जैसी महामारी से निजात दिलाने की गुहार करते दिखे. भक्तों को उम्मीद है कि भगवान इस संकट से सभी की रक्षा करेंगे और हमारा देश जल्द ही इससे छुटकारा पा लेगा.

शहर में कुछ जगहों पर लोग बाहर निकले तो पुलिस ने सख्ती के साथ लोगों को घरों में जान पर मजबूर कर दिया. ये पहली बार है जब रामनवमी में किसी तरह का अखाड़ा नहीं निकाला गया और न ही कोई कार्यक्रम आयोजिक हुआ. बावजूद इसके लोगों में खुशी इस बात की है कि हमारा देश मजबूती के साथ इस महामारी से लड़ रहा है.

जीवेश तरुण की रिपोर्ट