कटिहार : जिले के मनिहारी थाना अंतर्गत नवाबगंज में सोमवार की रात को अमित कुमार पाल जो आम के बागान की रखवाली का काम कर रहा था. तो उसने देखा कि रात के करीब 12 बजे अचानक अरविंद नाम का शख्स अपने 15-20 सहयोगियों के साथ उसके पास आया और अमित के साथ मारपीट करने लगे. करीब 15 बोरा आम पेड़ से तोड़कर ले जाने लगा. जाते-जाते दो राउंड हवाई फायरिंग भी किया. उन्होंने कहा कि अगर किसी को इस बारे में बताया तो जान से मार देंगे.
इस घटना के बाद अमित ने दौड़ कर आस पास के लोगों को इस बात की सूचना दी. जिसके बाद इस पूरे घटना को लेकर अहले सुबह गांव में पंचायत बिठाई गई. पंचायत के समक्ष पंचनामा करने के बाद मनिहारी थाने में पूरे मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज कराई गई.
जिसके बाद मनिहारी थाना से पुलिस प्रशासन दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंची. आसपास खोजबीन करने के बाद आठ बोरा आम भी बरामद किया. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और अपराधियों की खोज जारी है.
सोनू चौधरी की रिपोर्ट