द एचडी न्यूज डेस्क : राजधानी पटना जंक्शन स्थित हनुमान मंदिर के पास एक महिला के गले से मंगलसूत्र झपटकर भाग रहा चोर भीड़ के हत्थे चढ़ गया. जिसके बाद लोगों ने उसकी जमकर पिटाई कर दी. वहीं पीछा कर रहे पति ने भी शातिर चोर को पीटा और फिर पुलिस के हवाले कर दिया. बताते चलें कि राजधानी पटना के कोतवाली थाना क्षेत्र के हनुमान मंदिर के पास की घटना है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची कोतवाली थाने की पुलिस ने स्नेचर को पकड़ कर थाने ले आई.
वहीं घटना की जानकारी देते हुए पति पुष्पेंद्र कुमार ने बताया कि वह हनुमान मंदिर में पूजा करने गए थे. पूजा करने के बाद जैसे ही बाहर निकले और स्टेशन की ओर जाने लगे कि पीछे से एक अपराधी मेरी पत्नी प्रियंका कुमारी के गले से मंगलसूत्र झपट कर फरार हो गया, यह देख मैं उसके पीछा दौड़ गया. काफी दूर तक दौड़ने के बाद उसे पकड़ लिया. इतने में वहां लोगों की भीड़ इकठ्ठा हो गई और शातिर चोर की पिटाई कर दी. उसके पास से मंगलसूत्र को भी बरामद कर लिया गया. वहीं कोतवाली थानाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह ने बताया कि स्नेचर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.
अन्नु प्रकाश की रिपोर्ट