द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे आज बीजेपी प्रदेश कार्यालय में सहयोग कार्यक्रम में हिस्सा लिया. बीजेपी पार्टी ऑफिस में सहयोग कार्यक्रम चला रही है. हर रोज नए-नए मंत्री इसमें शिरकत करते हैं. इसमें हर जिले के फरियादी अपनी समस्याओं को लेकर आते हैं.
सहयोग कार्यक्रम में मंत्री मंगल पांडे ने कहा कि कई तरह की समस्या और इलाज को लेकर लोग ने मदद की मांग की. कोरोना वायरस से मृत व्यक्ति के लंबित मुआवजे के मामला सामने आया. बिहार में लगभग 12,500 से अधिक लोगों की मौत कोरोना से हुई है. 2,000 से अधिक आवेदन अभी और मृतकों की सूची के रूप में आई है. 11,800 लोगों को मुआवजा की राशि किया जा चुका है. जिन लोगों को मुआवजा की राशि नहीं दी गई है उनके लिए कार्रवाई विभाग कर रहा है.
वहीं जातीय जनगणना पर तेजस्वी यादव के दिल्ली यात्रा पर मंत्री मंगल पांडे ने कहा कि राजनीतिक रूप से किसी को कुछ करने पर रोक नहीं है. नेता प्रतिपक्ष कई बार यात्रा की बात कही थी. मगर कोई यात्रा घोषणा के बावजूद भी नेता प्रतिपक्ष की क्षेत्र में यात्रा नहीं दिखी. तेजस्वी यादव कि हमें बहुत चिंता है, सामाजिक कार्य कर रहे हैं.
उन्होंने आगे कहा कि बिहार सरकार टीवी खत्म करने के लिए विशेष अभियान चला रही है. 2025 तक टीवी के रोग को खत्म करने के लिए लक्ष्य रूप में काम किया जा रहा था. केंद्र सरकार और राज्य सरकार एक साथ मिलकर इस अभियान में लगी हुई है. टीवी बीमारी को खत्म करने के लिए जांच और दवाई की विशेष व्यवस्था की जा रही है.
विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट