द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार में कोरोना के बढ़ते कहर को लेकर स्वास्थ्य मंत्री ने एक बड़ा बयान दे दिया है. उन्होंने कहा कि बिहार कोरोना के केस लगातार बढ़ रहे हैं और उसको देखते हुए स्वास्थ्य विभाग काम कर रही है. पूर्व के दो बार के अनुभव के आधार पर कैसे मरीजों का बेहतर इलाज कर सके, देखरेख कर सके. उनको बेहतर सुझाव दे सके, इन सभी चीजों पर काम किए जा रहे हैं.
मंगल पांडे ने कहा कि कोरोना के बढ़ते कहर को लेकर विज्ञापन के द्वारा लगातार लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है. इस बार डाक विभाग का सहयोग मरीजों के घर तक दवा पहुंचाने के लिए लिया जा रहा है. पांडे ने कहा कि कई डॉक्टर पॉजिटिव हुए हैं लेकिन उसके बावजूद भी डॉक्टरों की मात्रा हमारे पास पर्याप्त है. उन्होंने कहा कि अभी पैरामेडिकल स्टाफ कोरोना पॉजिटिव है. कुछ डॉक्टर पॉजिटिव हुए हैं और काफी ज्यादा संख्या में मेडिकल की पढ़ाई करने वाले छात्र पॉजिटिव हुए हैं.
मंगल पांडे ने आगे कहा कि पिछली बार भी कई डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव हुए थे. इस बार भी कई डॉक्टर पॉजिटिव हुए हैं. लेकिन इसके बावजूद भी अपनी जिंदगी दांव पर लगाकर वह लोग अपना धर्म निभा रहे हैं. वहीं मंत्री मंगल पांडे ने लोगों से अपील किया कि मास्क लगाकर घर से बाहर निकलें.
विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट