द एचडी न्यूज डेस्क : जिले में बढ़ रहे चमकी बुखार और कोरोना संक्रमण के मामले को लेकर मंगलवार को स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे मुजफ्फरपुर पहुंचे. मंगल पांडेय जिला समाहरणालय सभागार में जिला स्वास्थ्य विभाग के कार्यक्रमों की विभागीय समीक्षा कर रहे हैं.
इस समीक्षा बैठक में मुजफ्फरपुर के डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह, वैशाली की सांसद वीणा देवी, कुढ़नी विधायक केदार गुप्ता, बोचहां विधायक बेबी कुमारी, जिला सिविल सर्जन डॉ. एसपी सिंह समेत जिला स्वास्थ्य विभाग से जुड़े तमाम पदाधिकारी बैठक में भाग लिए हैं.
जिला स्तरीय स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक में एईएस यानी चमकी बुखार पर नियंत्रण को लेकर बाच चल रहा है. चमकी बुखार को लेकर उठाए जा रहे कदमों की समीक्षा की जा रही है. इस बैठक के बाद स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय मुजफ्फरपुर के एसकेएमसीएच मेडिकल कॉलेज के नवनिर्मित पीकू वार्ड का भी निरीक्षण करेंगे. एईएस सहित अन्य स्वास्थ्य कार्यक्रम की भी समीक्षा करेंगे.