द एचडी न्यूज डेस्क : पूरा देश आज विश्व कैंसर दिवस मना रहा है. इस मौके पर राजधानी पटना में सूबे के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने विश्व कैंसर दिवस पर कैंसर स्क्रीनिंग सह जागरूकता अभियान की शुरुआत की. स्वास्थ्य मंत्री ने इस इसका शुभारंभ किया. पटना के राज स्वास्थ्य समिति कार्यालय में कार्यक्रम आयोजित किया गया था.
विशिष्ट अतिथि के तौर पर वीडियो कांन्फ्रेंसिंग के जरिए केंद्रीय राज्य ऊर्जा मंत्री आरके सिंह जुड़े. भारत में 13.9 लाख कैंसर के मामले हर साल सामने आते हैं. बिहार में हर साल 1.40 लाख कैंसर के मामले सामने आते हैं. बिहार के 14 जिलों में कैंसर स्क्रिनग केंद्र खोला जा रहा है.
वहीं मंगल पांडे ने कहा कि बिहार के मुजफ्फरपुर, वैशाली, सीवान, दरभंगा, मधुबनी, समस्तीपुर, सुपौल, बेगूसराय, पटना, नालंदा, भोजपुर, गया, औरंगाबाद और भागलपुर में केंद्र शुरू किया जा रहा है. पहले चरण में चार जिला नालंदा, भोजपुर, सीवान और मुजफ्फरपुर में कैंसर स्क्रीनिंग केंद्र का आज उद्घाटन हुआ.
स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने आगे कहा कि छह फरवरी से कोरोना वैक्सीनेशन का दूसरा चरण शुरू होगा. दूसरे चरण में फ्रंटलाइन वर्करों को वैक्सीन दिया जाएगा. फ्रंटलाइन वर्कर में सफाई कर्मी, पुलिसकर्मी, सुरक्षाकर्मी और लॉकडाउन में जरूरी सेवा में लगे हुए लोगों को वैक्सीन दिया जाएगा.
रूपेश हत्याकांड पर बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने कहा कि रुपेश के परिजनों द्वारा पुलिस द्वारा हत्या के खुलासे पर शंका जाहिर जवाब दिया. उन्होंने कहा कि बिहार के पूर्व विधायक सांसद और मंत्री भी आज राज्यपाल से इस विषय पर मुलाकात की है. इस पूरे मामले को बड़े स्तर पर देखा जा रहा है. उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द पुलिस किसी बड़े निष्कर्ष पर पहुंचेगी.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट