पटना : राजधानी पटना में कोरोना के बढ़ते संक्रमण से जहां मरीज़ों की संख्या लगातार बढ़ रही है. वहीं कोरोना संक्रमण मरीज़ो की मौत का आंकड़ा भी बढ़ने लगा है. पटना के अगमकुआं स्थित एनएमसीएच में लगातार मरीज़ों की मौत से जहां अस्पताल परिसर में हड़कंप मच हुआ है. वहीं सूबे के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे NMCH अस्पताल पहुंचे जहां कोरोना मरीज़ों से मिलने के बाद अस्पताल का निरीक्षण किया.
वहीं उन्होंने कहा कि कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच सभी अस्पतालों में बेडों की संख्या बढ़ाई जा रही है. जिस दौरान स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय NMCH का निरीक्षण कर रहे थे उसी दौरान NMCH अस्पताल की घोर लापरवाही से एक कोरोना मरीज की तड़प-तड़पकर मौत हो गई. वहीं मृतक के पीड़ित पुत्र अभिमन्यु कुमार ने रो रो कर बताया कि वो लखीसराय से कल रात को अपने पिता को लेकर पटना के AIIMS अस्पताल गया. जहां बेड फूल होने कारण मरीज को भर्ती नहीं किया गया. जिसके बाद वो NMCH लेकर पहुंचा जहां अस्पताल की बड़ी लापरवाही के सामने कोरोना मरीज की तड़प तड़प कर मौत हो गई.
बताया जाता है कि कोरोना मरीज अस्पताल के बाहर एम्बुलेंस में करीब डेढ़ घंटे से कड़ी धूप में पड़ा हुआ था. वहीं मरीज का पीड़ित बेटा डॉक्टरों से अस्पताल में भर्ती करने के लिए गुहार लगा रहा था. जहां कोई भी डॉक्टर कोरोना मरीज को एडमिट नहीं किया जिसके कारण कोरोना मरीज की मौत अस्पताल के बाहर तड़प-तड़पकर हो गई. वहीं इस मामले में स्वास्थ्य मंत्री से जब पूछा गया तो उनका कहना था कि हर बेहतर स्वास्थ्य सुविधा देने का प्रयास किया जा रहा है. विगत कुछ दिनों से अस्पतालों में मरीज़ों की संख्या बढ़ी है अगर इसमें किसी की मौत होती है तो दुःखद है.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट