बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या में पिछले 24 घंटे में 1820 की वृद्धि हुई है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से शुक्रवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार, गुरुवार को 737 नये मामले सामने आये. वहीं, बुधवार और उससे पहले के पुराने मामलों में 1083 कोरोना संक्रमित पाये गये हैं. इसके साथ ही बिहार में कोरोना पॉजिटिवों की संख्या बढ़ कर 33511 हो गयी है.
इधर, अस्पताल में जारी अव्यवस्था के लगातार उजागर होने के बाद बिहार सरकार जागी है। आज बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय पीएमसीएच पहुंचे। व्यवस्थाओं को देखने आए स्वास्थ्य मंत्री पीपीई किट पहने हुए थे, जो कोविड वार्ड में भी गए। स्वास्थ्य मंत्री ने घूम-घूम कर स्थिति का जायजा लिया और वहां मरीजों से अस्पताल की व्यवस्था के बारे में जानकारी ली।
वहीं इस दौरान मंत्री के सामने ही पीएमसीएच के कर्मचारियों ने अपनी वेतन वृद्धि एवं सुरक्षा की मांग करने लगे। मंगल पांडे ने सभी कर्मचारियों को बुलाकर उनसे वार्ता की और उनकी मांगों पर विचार करने का आश्वासन दिया। बता दें कि इससे पहले गुरुवार को स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने एनएमसीएच का दौरा किया था। स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना लक्षण महसूस हो तो तुरंत पास के जांच केंद्र जाएं। निर्धारित जांच केंद्र पर नि:शुल्क जांच की व्यवस्था की गई है। एक से आधे घंटे में रिपोर्ट मिल जाएगी।