द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने कोरोना टीकाकरण को लेकर जागरूकता रथ को रवाना किया. मिशन इंद्रधनुष 4.0 और आत्मनिर्भर भारत जागरुकता रथ को रवाना किया. 19 जिलों में जागरूकता रथ एक महीने तक लोगों को जागरूक करेगी. वहीं मंत्री ने कहा कि टीका नहीं लेने वाले लोगों को कोरोना टीका लेने को लेकर जागरूक किया जाएगा. मंगल पांडे अपने सरकारी आवास से अपने अधिकारियों के साथ जागरुकता रथ को रवाना किया.
वहीं स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर जमकर हमला बोला है. पिछले दिनों जिस तरह से तेजस्वी यादव ने एक वीडियो को लेकर मंगल पांडे पर हमला बोला था. उसको लेकर स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि वह अपने दिन भूल गए हैं. मंगल पांडे ने लालू प्रसाद यादव को सजा मामले पर कहा कि न्यायालय इन सब चीजों को देखती है, जो भी न्यायालय का निर्णय होता है वह मान्य होता है.
विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट