पटना : बिहार में राज्यसभा की एकमात्र सीट पर 14 दिसंबर को उपचुनाव होना है. इस सीट को लेकर के दिलचस्प मोड़ लगातार सामने आ रहा है. इस बीच आरजेडी ने चिराग पासवान का ऑफर दिया लेकिन चिराग पासवान ने उसे ठुकरा दिया.

इन तमाम चीजों को लेकर के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने तेजस्वी यादव पर हमला बोला है और कहा है कि संख्या बदला होने के बावजूद भी आरजेडी प्रत्याशी उतार रही है. मंगल पांडे ने कहा कि तेजस्वी यादव भाषा की मर्यादा को ही भूल रहे हैं.

संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट