द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने राजद सुप्रीमो लालू यादव के बड़े बेटे व पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव पर हमला किया है. कोरोना वैक्सीन को लेकर मंगल पांडे ने निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि तेजप्रताप यादव स्वास्थ्य मंत्री रह चुके हैं. मगर उन्हें कितनी जानकारी है यह बिहार की जनता को अच्छे से पता है.
मंगल पांडे ने आगे कहा कि जानकारी ना होने पर बयान देने वालों पर प्रतिक्रिया नहीं करना चाहिए. स्वास्थ्य मंत्री थे उन्हें जानकारी होना चाहिए. देश के वैज्ञानिकों ने इस वैक्सीन को बनाया है. तेजप्रताप यादव देश के वैज्ञानिकों पर सवाल उठा रहे हैं, जो कतई सही नहीं है.
आपको बता दें कि तेजप्रताप यादव कोरोना वैक्सीन को लेकर ट्विटर पर वीडियो जारी करके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है. कोरोना वैक्सीन लगवाने के सवाल पर राजद नेता और लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने पीएम नरेंद्र मोदी पर हमला किया है. तेजप्रताप ने कहा कि देश मे कोरोना वैक्सीन आई है. यह अच्छी बात है कि उस वैक्सीन से लोग कोरोना जैसी महामारी से बचेंगे. तेजप्रताप ने आगे कहा कि यह वैक्सीन सबसे पहले देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी लगवाएं. तब हम वैक्सीन लगवाएंगे.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट