ARA: भोजपुर जिले में आरा मुफस्सिल थाना क्षेत्र के दौलतपुर पुल स्थित दुर्गा मंदिर के समीप रविवार की देर रात हथियारबंद अपराधियों ने एक रेस्टोरेंट के मैनेजर की गोली मारकर हत्या कर दी।
मृतक 24 वर्षीय विशाल सिंह बड़हरा थाना क्षेत्र के फरना गांव निवासी गणेश सिंह के पुत्र थे। वे आरा शहर के रामना मैदान स्थित एक रेस्टोरेंट में मैनेजर के पद पर कार्यरत थे। उन्हें गर्दन के पिछले हिस्से में गोली मारी गई थी। जिससे घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
इधर , वारदात की सूचना मिलते ही मुफस्सिल थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और घटना की पूरी जानकारी। पुलिस स्वजनों से पूछताछ कर क्लू लेने में लगी हुई है। शुरुआती पूछताछ में संपत्ति विवाद को लेकर भी झगड़े की बात सामने आ रही है। गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी चल रही है।
इधर ,मृतक के पिता गणेश सिंह ने बताया कि रविवार की देर रात करीब 11 बजे आरा के रमना मैदान स्थित रेस्टोरेंट बंद हुआ था, जिसके बाद उनके पुत्र विशाल सिंह बाइक से वापस अपने गांव लौट रहे थे। इसी बीच दौलतपुर पुल स्थित दुर्गा मंदिर के समीप हथियारबंद अपराधियों ने उनकी गोली मारकर हत्या कर दी।
जब काफी देर हो जाने के बाद वे घर नहीं पहुंचे तो स्वजनों को आशंका हुई । इसके बाद स्वजन उसकी खोजबीन करने के लिए घर से निकल गए।
जैसे ही स्वजन दौलतपुर स्थित पुल के समीप दुर्गा मंदिर के पास पहुंचे तो उन्होंने देखा कि उनकी बाइक स्टैंड पर खड़ी है और बाइक पर खून लगा है। बाइक पर किसी प्रकार का कोई खरोंच भी नहीं है और सड़क पर वे खून से लथपथ होकर मृत अवस्था में पड़े है।
इसके बाद स्वजन द्वारा अपनी संतुष्टि को लेकर उन्हें सदर अस्पताल ले आए। जहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इसके बाद स्वजनों ने इसकी सूचना मुफस्सिल थाना पुलिस को दी। सूचना पाकर पुलिस सदर अस्पताल पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम करवाया।