PATNA: महाशिवरात्रि की धूम पूरे देश में देखने को मिला। तमाम शिवालय पूरी तरह सज धज कर तैयार जहां दिनभर श्रद्धालुयों ने भक्ति भाव से भगवान शिव की पूजा की माता पार्वती की अराधना की। जगह जगह शिव-पार्वती की बारात भी निकाली गई।
राजधानी के राजा बाजार में महाशिवरात्रि पर निकाली गई भव्य झांकियों ने मन मोह लिया वहीं महाशिवरात्रि के अवसर पर पाटलिपुत्र कॉलोनी में इस वर्ष भी पाटलिपुत्र विकास मंच द्वारा 21 हजार से ज्यादा पार्थिव शिवलिंग निर्माण का कार्यक्रम हुआ। इक्किस हजार पार्थिव शिव लिंग निर्माण के कार्यक्रम में शहर के हर कोने से लोग आए।
विदेश से आई हुई महिलाओं ने भी पूजा अर्चना किया। सामूहिक रुद्राभिषेक का कार्यक्रम भी हुआ तथा भक्तजन में काफी उत्साह दिखा। यहां के शिवरात्रि के कार्यक्रम में हर साल के भांति श्री गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी द्वार हलुआ का प्रसाद वितरण किया गया। रात्रि में पाटलिपुत्र विकास मंच द्वारा भंडारा का कार्यक्रम किया गया जिसमे हजारों लोगों को प्रसाद स्वरूप भोजन कराया गया।
महाशिवरात्रि के मौके पर पूजा कमिटी के सचिव अभय नंदन ने कहा कि ”महादेव की पूजा जनकल्याण हेतु की जाती है तथा हम सभी महादेव से प्रार्थना करते है की समाज में समरसता बनी रहे।उन्होंने विशेष रूप से पाटलिपुत्र सोसाइटी के प्रबंधक कमिटी और कार्यक्रम में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने वाले सहयोगियों को धन्यवाद दिया।”
पटना से विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट