PATNA: बिहार की राजधानी पटना में 23 जून को होने वाली विपक्षी एकता की बैठक को लेकर विपक्षी नेताओं का पटना में आगमन लगातार जारी है। गुरुवार की सुबह में जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती पटना पहुंची, वहीं शाम में बंगाल की सीएम ममता बनर्जी भी सीएम नीतीश के बुलावे पर पटना पहुंच चुकी है। ममता बनर्जी पटना पहुंचते ही सबसे पहले आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव से मिलने उनके आवास पहुंची। उन्होंने लालू यादव से मिलकर उनकी स्वास्थ्य की जानकारी ली।
मुलाकात के बाद पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने खुशी जाहिर की। ममता बनर्जी ने कहा कि लालू यादव अभी भी बहुत तगड़ा है। बीजेपी के खिलाफ वो अभी अच्छे से लड़ सकता है।
ममता बनर्जी ने बिहार की तारीफ करते हुए कहा कि बिहार की जनता को धन्यवाद देना चाहती हूं। बिहार में आकर मुझे बहुत अच्छा लगता है । बिहार के अंदर नालंदा है। बिहार की मिठाई को बहुत पसंद करती हूं। लालू जी की काफी इज्जत करती हूं। लालू जी, राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव के साथ मिलकर बहुत खुश हुई। लालू जी देश के बड़े सीनियर लीडर हैं। बेचारे को बहुत दिन तक जेल में रखा, अस्पताल में थे। उनकी तबीयत ठीक नहीं थी। हम लोग बहुत दुखी थे। आज हम उन्हें देखकर बहुत खुश हुए हैं। लालू जी से बात कर हमको लगा कि वे अभी भी बहुत तगड़ा है। बीजेपी के खिलाफ में अच्छे से लड़ सकते हैं।
पश्चिम बंगाल में मुख्यमंत्री ने विपक्षी दलों की महा बैठक पर कहा कि हमलोग इसीलिए आए हैं कि हम लोग इकट्ठा लड़ेंगे। जस्ट लाइक कलेक्टिव फैमिली। कल देखते हैं मीटिंग में क्या होती है उसके बाद बात होगी। पूछा गया कि आप कांग्रेस और सीपीएम के साथ लड़ेंगी ? इस पर उन्होंने कहा कि जो नीति तैयार होगी वह सभी को मान्य होगा। ममता बनर्जी ने आगे कहा कि सभी जगह पर विपक्ष का साझा उम्मीदवार होना चाहिए। केजरीवाल के अल्टीमेटम के सवाल पर कहा कि अभी हम चर्चा नहीं करेंगे कल मीटिंग में इस पर बात होगी।
पटना से विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट