द एचडी न्यूज डेस्क : भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा दो दिन के बंगाल दौर पर थे. उसी बीच गुरुवार को टीएमसी समर्थकों ने उनके काफिले पर हमला कर दिया. जिसमें भाजपा अध्यक्ष बाल-बाल बच गए. वहीं बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव व बंगाल प्रभारी कैलाश विजयर्गीय पर भी हमला हुआ था जिसमें उनको चोटें आई थी. इसी को लेकर बंगाल से दिल्ली तक बवाल मचा हुआ है. गृह मंत्री अमित शाह इस मामले पर संज्ञान लेते हुए जांच के आदेश दिए हैं.

आपको बता दें कि गुरुवार की घटना को लेकर आज बिहार की राजधानी पटना में सीएम ममता बनर्जी का बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने सीएम ममता बनर्जी का पुतला दहन किया और जमकर नारेबाजी की. पटना के कारगिल चौक के पास भारी मात्रा में बीजेपी समर्थकों ने उनका पुतला दहन किया. अपने नेता पर हमले को लेकर देश भर के बीजेपी कार्यकर्ता काफी गुस्से में है.

दरअसल, बंगाल में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के गाड़ी पर जिस तरफ से हमला हुआ उसको लेकर बिहार में भी अब सियासत तेज हो चुकी है. वहीं आज बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने पटना के गांधी मैदान के कारगिल चौक पर ममता बनर्जी के पुतला जलाया और उनके पोस्टर पर कालिख भी पोती. बीजेपी के कार्यकर्ताओं का साफ तौर से कहना है कि जिस तरह से जेपी नड्डा के गाड़ी पर हमला हुआ है और कार्यकर्ताओं से मारपीट हुई है. बिहार के भी बीजेपी कार्यकर्ता अब बंगाल जाएंगे. बीजेपी कार्यकर्ताओं का कहना है कि वहा राष्ट्रपति शासन लगाया जाए और जल्द से जल्द चुनाव हो.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट