PATNA : विपक्षी एकजुटता को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक बार फिर निकल पड़े हैं। और साथ में तेजस्वी यादव को साथ लेकर पटना से सीधा कोलकाता पहुंचे। जहां उन्होंने तृणमूल कांग्रेस की नेता और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात की है। बता दें मुलाकात के बाद मीडिया से बात करते हुए ममता बनर्जी ने स्पष्ट कर दिया कि विपक्षी एकजुटता में वह शामिल रहेगी।
इतना ही नहीं ममता बनर्जी ने साफतौर पर कहा कि ,उन्हें कोई एतराज नहीं है। साथ ही भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए ममता बनर्जी ने कहा कि भाजपा झूठ बोल-बोल कर हर जगह सरकार बना रही है। विपक्षी पार्टियों को एक साथ चलना होगा। पर्सनल कुछ भी नहीं रखना होगा। अगर थीम क्लियर है, तो कोई दिक्कत नहीं होगी।
वहीं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी अपनी बातों को एक बार फिर से दोहराया और कहा कि केंद्र की सरकार इतिहास को बदलने की साजिश कर रही है। इसलिए सभी विपक्षी पार्टियों को भाजपा के खिलाफ एकजुट होना होगा। तभी देश बचेगा आज की इस मुलाकात के साथ ममता बनर्जी के साथ आने पर अब बाकी दलों को कैसे एकजुट किया जाए यह भी देखने वाली बात होगी। फिलहाल आपको बता दें कि आज ही उत्तर प्रदेश के समाजवादी पार्टी नेता और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से भी मुलाकात होनी है।
पटना से कुमार गौतम की रिपोर्ट