बेगूसराय : जिला में इन दिनों आपराधिक वारदात के साथ आत्महत्या करने वालों की संख्या में भी तेजी से वृद्धि हो रही है. रोज आत्महत्या करने वालों की लाश का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में हो रहा है. रविवार की रात भी दो लोगों ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी. पहली घटना के लोहिया नगर ओपी क्षेत्र के लोहिया नगर मुहल्ले की है. मृतक खोदाबंदपुर थाना क्षेत्र के मेघौल निवासी अमरजीत प्रसाद सिंह का 17 वर्षीय पुत्र अनुराग कुमार है.
मृतक के परिजनों ने बताया कि मेघौल प्लस टू स्कूल के इंटर का छात्र अनुराग लोहिया नगर में किराए के मकान में रहकर पढ़ाई करता था. लॉकडाउन के बाद घर से आया अनुराग सोमवार को कमरा खाली करने वाला था, रात में जब पिता ने फोन किया तो बात नहीं हुई. इसके बाद शंका होने पर पिता ने एक रिश्तेदार को जब डेरा पर भेजा तो अनुराग कमरे के अंदर पंखा में झूलता हुआ पाया गया. सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस ने लाश पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है.
दूसरी घटना नगर थाना क्षेत्र के पोखरिया मुहल्ले की है. जहां एक कपड़ा मॉल के मैनेजर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया. मृतक की पहचान साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के चांयदिरी वार्ड नंबर-सात निवासी मो. अजहरुद्दीन के रूप में किया गया है. बताया जा रहा है कि अजहरुद्दीन का अपने पत्नी से विवाद चल रहा था.
मंगलवार की रात वह ड्यूटी से वापस लौटने के बाद घर गया और देर रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस विभिन्न पहलुओं पर मामले की पड़ताल कर रही है. बता दें कि लॉकडाउन के दौरान बीते एक महीना में बेगूसराय में 15 से अधिक लोग आत्महत्या कर चुके हैं. आत्महत्या की बढ़ती घटना से लोग सकते में हैं तथा इसके कारणों पर चर्चा शुरू हो चुकी है.
जीवेश तरुण की रिपोर्ट