ENTERTAINMENT – पापुलर टीवी शो भाभी जी घर पर हैं के एक्टर दीपेश भान अब इस दुनिया में नहीं रहे । एक्टर दीपेश भान भाभीजी घर पर है सीरियल में मलखान का किरदार निभाते थे। सूत्रों की माने तो एक्टर शुक्रवार को क्रिकेट खेलते हुए गिर गए थे ,जिसके बाद उन्हें आनन् – फानन में अस्पताल में भर्ती कार्य गया। जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
दीपेश के निधन की जानकारी शो के असिस्टेंट डायरेक्टर ने कंफर्म किया है। एक्टर के निधन की खबर की पुष्टि शो के असिस्टेंट डायरेक्टर अभिनीत ने भी की है। साथ ही शो के एक्टर वैभव माथुर ने भी इस खबर को कन्फर्म किया है। उन्होंने कहा, “हां अब वो नहीं रहे। इस पर मैं कुछ नहीं बोलना चाहता, क्योंकि बोलने को कुछ बचा ही नहीं है।”
दीपेश साल 2005 में मुंबई आये थे। उससे पहले उन्होंने दिल्ली से ग्रेजुएशन करने के बाद नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में एडमिशन लिया था। यहां से एक्टिंग का कोर्स पूरा किया था। उनकी शादी मई 2019 में दिल्ली में हुई थी। जनवरी 2021 में दीपेश एक बच्चे के पिता बने थे। दीपेश ने कई कॉमेडी शोज में काम किया लेकिन भाभीजी घर पर है सीरियल से उन्हें एक अलग पहचान मिली।