द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार विधानसभा चुनाव में अब ज्यादा दिन नहीं बचा है. धीरे-धीरे सभी पार्टियां अपने उम्मीदवारों के नाम ऐलान करना शुरू कर रही हैं. भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी-लेनिनवादी) लिबरेशन के महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य ने सूची जारी की है. जेडीयू और आरजेडी के बाद अब माले ने भी पहले चरण के मतदान के लिए उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है. माले को महागठबंधन से 19 सीटें दी गई हैं. जिसपर पार्टी ने कैंडिडेट का नाम जारी कर दिया है.
अगियांव से मनोज मंजिल
पालीगंज से संदीप सौरभ
डुमराव से अरिजीत जी
भोरे से जितेंद्र पासवान
दीघा से शशि यादव
घोसी से रामबलि जी
आरा से कमरुद्दीन अंसारी
अरवल से महानंद सिंह
बता दें कि इससे पहले जेडीयू पार्टी की ओर से भी आज उम्मीदवारों को सिंबल दिया गया. नीतीश कुमार के आवास पर सभी कैंडिडेट को सिंबल दिया गया. वहीं तुरंत बाद आरजेडी ने भी अपने कैंडिडेटों के नामों का ऐलान कर दिया.

गौरतलब है कि बिहार विधानसभा चुनाव में अब महज कुछ ही दिन बचे हैं. तीन चरणों में चुनाव होना है. पहले चरण का मतदान 28 अक्टूबर को होगा. दूसरे चरण का मतदान तीन नवंबर को होगा और आखिरी यानी तीसरे चरण की वोटिंग सात नवंबर को होगी. जिसके बाद 10 नवंबर को वोटों की गिनती की जाएगी. कोरोना काल में बिहार पहला राज्य है, जहां चुनाव होने जा रहा है. ऐसै में चुनाव आयोग की ओर से पूरी तैयारी कर ली गई है. सभी बूथों पर पीपीई किट का इस्तेमाल होगा. साथ ही मास्क, ग्लब्स और सैनिटाइजर अनिवार्य होंगे.