द एचडी न्यूज डेस्क : राजधानी पटना के छज्जू बाग स्थित भाकपा माले कार्यालय में कम्यूनिटी हेल्थ केयर सर्विसेज फेडरेशन पटना की बैठक बुलाई गई. बैठक में भाकपा माले के राज्य सचिव कुणाल माले विधायक अजीत कुशवाहा कुमार परवेज सहित अन्य नेता मौजूद रहे. बैठक में मुख्य रूप से ग्रामीण चिकित्सकों के भागीदारी पर चर्चा की गई. बिहार में ग्रामीण क्षेत्रों में ग्रामीण चिकित्सकों की संख्या काफी अधिक है. जिन्होंने कोरोना काल ने भी बढ़-चढ़कर अपनी भागीदारी निभाई और लोगों की जान बचाई. लेकिन सरकार ग्रामीण चिकित्सकों पर कोई ध्यान नहीं दे रही है.
विधायक ने कहा कि ग्रामीण चिकित्सक राज्य स्वास्थ्य समिति एवं एनआईओएस के संयुक्त तत्वाधान में पाठ्यक्रम से पास है लेकिन इसके बावजूद सरकार द्वारा इन्हें कोई मदद नहीं मिल रही है. ऐसे में हम सरकार से मांग करते हैं कि सरकार ग्रामीण चिकित्सकों पर ध्यान दें. अन्यथा आगामी विधानसभा सत्र में अपनी मांगों को लेकर जमकर प्रदर्शन किया जाएगा. तब भी सरकार नहीं मानी तो आंदोलन सदन से सड़क तक जारी रहेगा.
विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट