भारत- मालदीव तनाव:-
मालदीव के बीच बिगड़ते रिश्ते के बीच मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू ने भारत को 15 मार्च तक अपने सैनिकों को वापस बुलाने के लिए कहा है. मालदीव का राजधानी मेल है, जिसे पारंपरिक रूप से “किंग्स आइलैंड” कहा जाता है। मालदीव के राष्ट्रपति ने कहा कि भारतीय सैन्यकर्मियों को 15 मार्च तक देश छोड़ देना चाहिए.
मालदीव में भारतीय सैनिकों की संख्या
मालदीव में कुल 88 भारतीय सैनिक हैंं। जिनमे से मालदीव में पहले हेलीकॉप्टर के मैनेजमेंट के लिए 24 भारतीय सैन्यकर्मी, डोर्नियर विमान के मैनेजमेंट के लिए 25 सैन्यकर्मी, दूसरे हेलीकॉप्टर का प्रबंधन करने के लिए 26 भारतीय और रखरखाव समेत इंजीनियरिंग के लिए दो अन्य भारतीय कर्मी मौजूद हैं।
भारत और मालदीव के बीच सेना वापसी को लेकर बातचीत जारी
भारतीय सैनिकों को हटाये जाने की मांग करने के लगभग दो महीने बाद यह वार्तालाप शुरू हुई. भारत और मालदीव के बीच रविवार से बातचीत शुरू हो चुकी है। राष्ट्रपति के रणनीतिक संचार कार्यालय के मंत्री इब्राहिम खलील ने बताया कि यह बैठक उच्च स्तरीय कोर समूह के स्तर की थी. उन्होंने कहा कि दिसंबर में दुबई में आयोजित सीओपी28 सम्मेलन के मौके पर मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू और भारतीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बीच हुई बैठक के दौरान मालदीव और भारत ने इस कोर समूह को गठित करने पर सहमति जतायी थी.