मुंबई : आज प्यार का दिन है और हर कोई इसे अलग अंदाज से सेलिब्रेट करता है. वैलेंटाइन डे के मौके पर हर कोई अपने प्यार का इजहार करता है और इसे अपने पार्टनर के लिए स्पेशल बनाने की कोशिश करता है. वैलेंटाइन डे के दिन बॉलीवुड सेलेब्स भी अपने प्यार को जगजाहिर करने से पीछे नहीं हटते हैं. एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा ने भी इस दिन की शुरुआत रोमांटिक तरीके से की है. उन्होंने अपने बॉयफ्रेंड अर्जुन कपूर को खास तरीके से वैलेंटाइन डे विश किया है. मलाइका ने अर्जुन के लिए अपने प्यार का इजहार रोमांटिक तरीके से किया है. मलाइका के पोस्ट ने सभी की अटेंशन अपनी ओर खींच ली है. मलाइका अपने प्यार के इजहार करने के मूड में हैं.
मलाइका ने अर्जुन के साथ एक स्पेशल पोस्ट शेयर किया है. उन्होंने अर्जुन को हग करते हुए एक फोटो शेयर की है. फोटो में अर्जुन मलाइका के माथे पर किस करते हुए नजर आ रही है. इस क्यूट फोटो को बहुत पसंद किया जा रहा है.
मलाइका ने कही ये बात
मलाइका ने ये फोटो शेयर करते हुए लिखा- माइन. साथ में हार्ट इमोजी पोस्ट की. फोटो में मलाइका शॉर्ट्स और टॉप पहने नजर आ रही हैं. वहीं अर्जुन ने जॉगर और टी-शर्ट पहनी हुई है. मलाइका के इस पोस्ट को कुछ ही मिनटों में लाखों लोग लाइक कर चुके हैं. मलाइका के इस पोस्ट पर उनके फैंस भी कमेंट कर रहे हैं. एक फैन ने लिखा-ब्यूटीफुल कपल तो दूसरे ने हार्ट इमोजी पोस्ट की.
अर्जुन और मलाइका बॉलीवुड के हॉटेएस्ट कपल्स में से एक हैं. दोनों कभी भी अपने रिलेशनशिप के बारे में किसी से छुपाते नहीं हैं. दोनों सोशल मीडिया पर आए दिन साथ में रोमांटिक फोटोज और वीडियो शेयर करते रहते हैं. हाल ही में दोनों दिसंबर 2021 में वेकेशन मनाने के लिए मालदीव्स गए थे. जहां की खूबसूरत तस्वीरें दोनों ने सोशल मीडिया पर शेयर की थीं.