द एचडी न्यूज डेस्क : देश सहित बिहार में कोरोना के तीसरी लहर में बढ़ते मामले को देखते हुए प्रशासन ने मकर संक्रांति के अवसर पर लोगों के सामूहिक गंगा स्नान पर रोक लगा दी है. वहीं अन्य नदी और तालाबों में भी लोग सामूहिक स्नान नहीं कर पाएंगे. इस आदेश का पालन कराने के लिए सभी गंगा घाटों पर मजिस्ट्रेट सहित पुलिसकर्मियों की अतिरिक्त तैनाती की गई है.
गुरुवार को डीएम और एसएसपी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिले के सभी एसडीओ, डीएसपी, बीडीओ, सीओ और थाना प्रभारी को इसका अनुपालन कराने का निर्देश दिया है. जिसमें जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने पटनावासियों से अपील की है कि गंगा में सामूहिक तौर पर स्नान नहीं करें. बढ़ते संक्रमण को लेकर कही न कही जिला प्रशासन ने ये अहम फैसला लिया है. इस दौरान एक जगह पर लोगों की भीड़ एकत्रित न हो जिसको लेकर भी लोगों से अपील की है.
वहीं गंगा में मकर संक्रांति त्योहारो पर प्राइवेट नावों के परिचालन पर पूरी तरह से पाबंदी लगाई गई है. दरअसल, इस पर्व में जहां गंगा घाटों पर लोगो की भीड़ उमड़ता था इस वर्ष कोरोना संक्रमण ने ग्रहण लगा दिया है. गंगा घाट सुनसान पड़ा है. लोग घरों में ही मकर संक्रांति का त्योहार मनाते नजर आ रहे हैं.
अन्नु प्रकाश की रिपोर्ट