हजारीबाग : जिले के पुलिस को तीन दिनों के भीतर दूसरी बड़ी सफलता मिली है. एसपी कार्तिक एस की मॉनिटरिंग में एसडीपीओ कमल किशोर के नेतृत्व में गठित टीम ने कई तरह के अपराधिक गिरोह का संचालन करने वाले तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है. जबकि गिरोह का सरगना पगमिल निवासी सहित आधा दर्जन से अधिक इस गिरोह में शामिल अपराधी फरार चल रहे हैं. जिनकी गिरफ्तारी के लिए पकड़े गए अपराधियों के निशानदेही पर सघन छापेमारी चल रही है.
इस गिरोह ने वाहन चोरी, मोबाइल छिनतई, सड़क लूट और कोरेक्स सिरप सप्लायर सहित कई तरह के अपराध का संचालन कर रहा था. एक दिन पूर्व हजारीबाग पुलिस ने लूट और हत्या मामले के चार अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा. गिरफ्तार अपराधियों के पास से लोडेड पिस्टल, सात कारतूस, चोरी की तीन मोटरसाइकिल समेत अलग अलग बाइक की चाभी, 67 पीस कोरेक्स सिरप और आईफोन एप्पल, रेडमी फोन बरामद किया गया है. इनके पास से अभी भारी मात्रा में लूट के सामग्री के रिकवरी होने के साथ और कई कांडो का खुलासा हुआ है.
टीम में शामिल सदर थाना प्रभारी, बड़ी बाजार पीओपी प्रभारी, कोरा पुलिस विभिन्न ठिकानों पर छापेमारी की है. कुछ दिन पूर्व हजारीबाग के झींझरिया पुल स्थित एक दवा दुकान को लूटने की घटना को अंजाम इन्होंने ही दिया था. बता दें कि हथियार का भय दिखाकर दवा दुकानदार से इन्होंने आईफोन के साथ 24 हजार की लूट की थी. शहर एवं आसपास के क्षेत्रों में वाहन चोरी, मोबाइल छिनतई और कोरेक्स गिरोह के कारोबार का यह बड़ा खुलासा है.
संघप्रिय वशिष्ठ की रिपोर्ट