पटना से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां राजद के वरिष्ठ नेता व दानापुर से राजद के पूर्व प्रत्याशी और दानापुर नगर परिषद के चेयरमैन रह चुके राजकिशोर यादव की कोरोना से मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि राज किशोर यादव 17 तारीख को ही कोरोना संक्रमित होने के बाद एम्स में भर्ती हुए थे, जहां उनका इलाज चल रहा था। कोरोना संक्रमण से पीड़ित राजकिशोर यादव की मौत एम्स में इलाज के दौरान ही हो गई है।