चाईबासा : झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले के चाईबासा में नक्सलियों ने लैंड माइंस विस्फोट किया है. इसमें तीन जवान शहीद हो गए हैं. दो जवान घायल हो गए हैं. इन्हें रांची लाया जा रहा है. इधर, मिली जानकारी के अनुसार पुलिस-नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी है.
झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले के चाईबासा में नक्सलियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करायी है. इन्होंने लैंड माइंस विस्फोट किया है, जिसमें दो जवान शहीद हो गए हैं और तीन जवान घायल हो गए हैं, जिन्हें बेहतर इलाज के लिए रांची लाया जा रहा है. जानकारी के अनुसार पुलिस-नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो रही है.
वहीं मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इस घटना की निंदा की और दुख प्रकट किया. साथ ही चेतावनी भरे शब्दों में कहा कि यह सब घटना नहीं चलेगा. वहीं इस पर बाबूलाल मरांडी ने कहा कि यह सरकार लॉ एंड ऑर्डर संभालने में विफल हो रही है. उसका खामियाजा यहां के जवानों को उठाना पड़ रहा. आज भी लैंड माइंस में जवानों की मौत की बात सामने आ रही है.
गौरी रानी की रिपोर्ट