द एचडी न्यूज डेस्क : राजधानी पटना के बिहटा से एक बड़ी खबर आ रही है. पटना जिला में मद्यनिषेध निरीक्षक शैलेन्द्र कुमार के नेतृत्व में कार्रवाई की गई. पटना जिला के बिहटा थाना क्षेत्र में भगवतीपुर के बासवाडी में ट्रक रजिस्ट्रेशन नंबर-RJ 46GA 0496 से उतारा जा रहा कुल 341 कार्टून में विदेशी शराब की बड़ी खेप बरामद की गई है. जिसकी मात्रा करीब 3030.840 लीटर बतायी जा रही है. मिली जानकारी के अनुसार पुलिस मामले की गंभीरता से इसकी जांच कर रही है.

संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट