द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार पुलिस को विधानसभा चुनाव से पहले एक कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने औरंगाबाद से शराब की बड़ी खेप को जब्त किया है. जिसके बाद महकमे में काम की सराहना की जा रही है. दरअसल, औरंगाबाद पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर शराब की खेप को पकड़ा है. इसके अलावा देसी शराब की पैकिंग मशीन को भी जब्त किया है. साथ-साथ एक महिला समेत दो शराब कारोबरी को हिरासत में लिया है.
पुलिस अधिकारी ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली कि औरंगाबाद के रफीगंज में शराब पैकिंग की फैक्ट्री चलाई जा रही है. जिसके बाद पुलिस ने फौरन छापेमारी की. इस दौरान पुलिस ने एक महिला को शराब पैकिंग करते गिरफ्तार किया है. फिलहाल पुलिस ने दोनों शराब कारोबारियों को जेल भेज दिया है.
बता दें कि बिहार में विधानसभा का चुनाव होना है. इसकी तारीखों का ऐलान भी हो चुका है. 28 अक्टूबर को पहले चरण का मतदान होना है. दूसरे चरण का मतदान तीन नवंबर को किया जाए और अंतिम यानी तीसरे चरण की वोटिंग सात नवंबर को होगी. 10 नवंबर को वोटों की गिनती की जाएगी. वहीं बिहार में शराबबंदी के बावजूद इसकी तस्करी और कारोबार काफी तेज चल रहा है. हालांकि बिहार पुलिस के मुताबिक सभी शराब कारोबारियों के खिलाफ छापेमारी चल रही है. जल्द ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.