द एचडी न्यजू डेस्क : बिहार के वैशाली में अभी-अभी बड़ा हादसा हो गया. गड्ढे में डूबने से तीन बच्चों की मौत हो गई. हादसा कटहरा थाना के बस्ती सरखीचेन का बताया जा रहा है. गड्ढे में पानी ज्यादा होने के कारण तीन बच्चे उसमें डूब गए और उनकी मौत हो गयी. हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी है.
अबतक नहीं पहुंची है, लेकिन ग्रामीणों ने तीनों बच्चों के शव बाहर निकाल लिया है. हादसे का कारण अब तक पता नहीं चल पाया है. पुलिस के आने के बाद ही कुछ स्पष्ट हो पाएगा. खबर लिखे जाने तक पुलिस नहीं पहुंची है.
हादसे के बाद लोगों में दहशत पैदा हो गया है. इस हादसे के बाद कई सवाल खड़े हो रहे हैं, आखिर गड्ढे को ढका क्यों नहीं गया था. बच्चे गड्ढे के पास पहुंचे कैसे? हादसे के वक़्त बच्चे के माता-पिता कहां थे?