सूरत : गुजरात के सूरत में सोमवार की रात एक डंपर ने बच्चों समेत कई लोगों को कुचल दिया. हादसे में 13 लोगों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. हादसे में कई लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं. जानकारी के मुताबिक, गुजरात के सूरत में किम रोड पर लोग सो रहे थे. सोमवार की देर रात एक डंपर ने सड़क के किनारे सो रहे लोगों को कुचल दिया. इस हादसे में 13 लोगों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फोन कर वहां के हालात का जायजा लिया. पीएम ने इस घटना पर दुख जताया है.
हादसे में कई लोगों के घायल होने की सूचना है. घायलों को सूरत के स्मीमेर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सूरत पुलिस के मुताबिक, घायलों में कई लोगों की हालत गंभीर है. मृतकों की संख्या बढ़ सकती है. सूरत पुलिस का कहना है कि गुजरात में सूरत के कोसांबा में एक ट्रक के पलट जाने से 13 लोगों की मौत हो गई. साथ ही पुलिस ने बताया कि सभी मृतक मजदूर हैं और वे राजस्थान से हैं.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि सभी राजस्थान के बांसवाड़ा जिले के कुशलगढ़ निवासी मजदूर किम रोड पर सो रहे थे. इसी बीच, सोमवार की देर रात डंपर चालक ने स्टीयरिंग पर नियंत्रण खो दिया और सो रहे मजदूरों को कुचल दिया.