द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार के खगड़िया जिले में नवरात्र के पहले दिन बड़ा हादसा हो गया. एक छह साल की मासूम बच्ची की नदी में डूबने से मौत हो गई है. हादसा चैथम थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि गांव वालों की मदद से पुलिस ने बच्ची के शव को ढूंढ़ने का काम शुरू कर दिया है.
इधर, घटना के बारे में स्थानीय लोगों ने बताया कि बच्ची का पांव फिसल गया और वह नदी के गहरे हिस्से में चली गई, जहां उसकी डूबने से मौत हो गई. घटना के बाद परिजनों में मातम पसरा हुआ है. बच्ची का शव अब तक नहीं मिला है. तलाश जारी है. इधर, स्थानीय लोगों का कहना है कि स्नान के दौरान बच्ची नदी में डूब गई. जब तक लोग उसे बचा पाते तब तक वह गहरे पानी में डूब चुकी थी.