द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार के अरवल जिला से एक बड़ी खबर आ रही है. जहां सोन नदी में डूबने से चार बच्चों की मौत हो गई है. गोताखोर ने सभी के शव को नदी से बाहर निकाला. एक ही परिवार के चारों थे. बच्चे के घर में मातम सा छा गया. परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है. जिले के मल्हीपट्टी मोहल्ले में बड़ा हादसा हुआ.
वहीं ऐसे ही एक खबर वैशाली से भी आई है. गड्ढे में डूबने से तीन बच्चों की मौत हो गई. हादसा कटहरा थाना के बस्ती सरखीचेन का बताया जा रहा है. गड्ढे में पानी ज्यादा होने के कारण तीन बच्चे उसमें डूब गए और उनकी मौत हो गयी. हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी है.