BIHAR: बिहार के नालंदा जिले में सड़क हादसे में मंगलवार को एक युवक की मौत हो गई। इस दौरान उसके सिर पर जोर की चोट लगी और मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. युवक ने हेलमेट पहनने की जगह बाइक पर लटका रखा था जिसके कारण उसके सर में गंभीर चोट लगी जिस से उसकी मौत हो गयी. घटना दीपनगर थाना क्षेत्र के मामू भागना के पास निर्माणाधीन बख्तियारपुर रजौली NH 20 पर हुई।
मृतक की पहचान सोहसराय थाना क्षेत्र के सोहडीह गांव निवासी दिनेश कुमार (30) के रूप में की गई है। परिजनों ने बताया कि युवक अपनी बाइक से बाईपास होते हुए बिहार शरीफ बाजार जा रहा था। उसी दौरान अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। इधर, प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो युवक अपनी बाइक में हेलमेट लटकाने की जगह अगर उसे पहना रहता तो शायद उसकी जान बच सकती थी।
दिनेश कुमार बिहार शरीफ के सलेमपुर स्थित प्राइवेट कॉलेज में लाइब्रेरियन के पद पर कार्यरत था। दुर्घटना के बाद थोड़ी देर के लिए बाईपास पर सड़क के दोनों छोर पर गाड़ियों की कतार लग गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमाॅर्टम के लिए सदर अस्पताल भिजवाया। दीपनगर थाना अध्यक्ष मोहम्मद मुस्ताक ने बताया कि अज्ञात वाहन के विरुद्ध मामला दर्ज कर पुलिस कार्रवाई में जुट गई है।